PM Modi की तरफ उठने वाली हर उंगली को काट देंगे , says Bihar BJP Chief | वनइंडिया हिंदी

2017-11-21 76

The BJP Bihar unit chief Nityanand Rai stoked a controversy when he asked party supporters to cut fingers and hands of people who voice criticism against PM Narendra Modi.He also said that we are proud of our Prime Minister. Nityanand Rai, an MP from Ujiarpur, was addressing a meeting organised by the Vanshi Chacha Samajik Vikas Parishad in Patna when he gave this controversial statement. Find out more in this video and check out what the whole controversy is all about.

उजियारपुर से लोकसभा सांसद और बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने विवादित बयान दिया है. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात है. यदि उन पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे." आपको बता दें की राय, वैश्य और कनु समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.